Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहन मसीह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित मकान में बुधवार शाम को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। मकान मालिक ने दावा किया था कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका था। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, ''चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अमृतसर ग्रामीण के थाना रामदास के अंतर्गत पासिया गांव निवासी रोहन मसीह को गिरफ्तार करने तथा अन्य आरोपियों की पहचान करने के साथ ही यह मामला सुलझ गया है।'' उन्होंने कहा, ''आरोपी के पास से एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।''

डीजीपी ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच जारी है। यादव ने बताया कि रोहन से पूछताछ करने पर उसने चंडीगढ़ के मकान में ग्रेनेड विस्फोट करने में अपनी भूमिका स्वीकार की। उन्होंने कहा, ''आरोपी, अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की हिरासत में है।''  

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया