अयोध्या के कैंटोनमेंट बोर्ड में CBI की रेड, जानें क्या है मामला

पूर्व मंत्री बोले- हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद,

अयोध्या के कैंटोनमेंट बोर्ड में CBI की रेड, जानें क्या है मामला

अयोध्या/लखनऊ। यूपी के अयोध्या स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप के बाद छापा मारा है। सीबीआई के अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। 

बता दें कि यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पवन पांडेय ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। समाचार लिखे जाने तक कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर में सीबीआई का छापा जारी था। सीबीआई के छापे पर सपा नेता पवन पांडेय ने एक न्यूज न्यूज चैनस से बात करते हुए कहा कि हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है। कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- हरदोई: पुलिसिंग की नब्ज टटोलने आधी रात में सड़क पर उतरे एसपी, गाड़ियों की तलाशी ली