प्रयागराज: शोहदे ने छात्रा को बीच सड़क स्कूटी से खींचा, चेहरे पर थूका

 प्रयागराज: शोहदे ने छात्रा को बीच सड़क स्कूटी से खींचा, चेहरे पर थूका

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुना नगर के औद्योगिक थाना अंतर्गत युनाइटेट इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा से अभद्रता की गई। छात्रा ने आरोप लगाया कि एक युवक उस रोक कर उसके साथ अभद्रता की और चेहरे पर थूक दिया। स्कूटी से उसे खिंच कर ले जाने की कोशिश भी की। छात्रा ने सूझबूझ से काम लेते हुए उस वक्त वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी और कॉलेज को सूचना देते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।   

शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा की रहने वाली एक छात्रा नैनी के यूनाइटेड इंजीनरिंग कॉलेज में बीबीए की छात्रा है। वह रोज की तरह अपनी स्कूटी से कॉलेज गई थी। छात्रा ने पुलिस को तहरीर में लिखित बताया है कि नए यमुना से लौटते वक्त युवकों ने उसे पुल पर रोक लिया। छात्रा को स्कूटी से खींचने का प्रयास किया। जब विरोध किया तो युवक ने चेहरे पर थूक दिया। धमकी दी कि मोबाइल उठाकर ठीक से बात किया कर नहीं तो उठा ले जाऊंगा।  

छात्रा ने बताया कि वहां जब लोगों की भीड़ रुकी तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। छात्रा की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस केस दर्ज लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुतबिक छात्रा ने शहर के पुराना कटरा के रहने वाले रुद्र प्रताप के नाम पर तहरीर दी है। जो पहले भी उसे परेशान कर चुके है।  छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला