बदायूं: बीएसए की जांच में खुला सच...छात्रा ने नहीं खाया था मिड डे मील

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, फेफड़ों के संक्रमण से मौत की हुई पुष्टि

बदायूं: बीएसए की जांच में खुला सच...छात्रा ने नहीं खाया था मिड डे मील

बदायूं,अमृत विचार। बुखार आने के बाद इलाज के दौरान छात्रा की मौत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। स्टाफ और छात्रा के साथियों से जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा ने विद्यालय में मिड डे मील नहीं खाया था। तबीयत खराब होने पर प्रधानाध्यापक और स्टाफ ने छात्रा को पंखे की हवा में लिटाकर उसके परिजनों को सूचना दी थी। पिता ही विद्यालय आकर बच्ची को ले गए थे।

विकास क्षेत्र सालारपुर के संविलियन विद्यालय अर्सिस में कक्षा एक की छात्रा अंजलि की सोमवार को विद्यालय में तबियत खराब हो गई थी। परिजनों ने छात्रा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां आधी रात छात्रा की मौत हो गई थी। मंगलवार को परिजन और ग्रामीणों ने विद्यालय में शव रखकर हंगामा किया था। मिड डे मील की गुणवत्ता खराब बताई थी। एसडीएम एसपी वर्मा और पूर्ति निरीक्षक ने मिड डे मील के सैंपल की जांच की। साथ ही बीएसए वीरेंद्र सिंह, बीईओ भूपेंद्र सिंह, बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशांत गंगवार, मिड डे मील की समन्वयक हिना खान ने स्थलीय निरीक्षण किया। स्टाफ, ग्राम प्रधान और रसोइया के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि छात्रा कई दिनों से बीमार चल रही थी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि अंजलि ने मिड डे मील नहीं खाया था। खाने से पहले ही उसे लगातार खांसी और चक्कर आ रहे थे। स्टाफ ने छात्रा को प्रधानाध्यापक कक्ष में पंखे के नीचे लिटाया और उसके पिता महीपाल को सूचना दी। वह विद्यालय आए और अंजलि को साथ ले गए। बीएसए ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ों में संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत फेफड़ों के संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें