प्रयागराज: बेरहम पिता ने दोनों बेटियों के शरीर पर चाकू से किये 17 वार, डायरी से खुला राज

मां-भाई बने मौत का करण

प्रयागराज: बेरहम पिता ने दोनों बेटियों के शरीर पर चाकू से किये 17 वार, डायरी से खुला राज

 

प्रयागराज, अमृत विचार। अपने कलेजे के टुकड़ों को मौत के घाट उतारने वाले बेरहम पिता की डायरी ने कई राज खोल दिये है। मृतक मनीष प्रजापति ने डायरी में साफ लिखा है कि इस वारदात की वजह कोई और नही बल्कि मेरी मां और भाई है। फिलहाल मंगलवार को मृतक मनीष और दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। 

धूमनगंज के रम्मन का पुरवा में अपनी दो मासूम बेटियों की चाकूघोपकर हत्या करने वाले बेरहम पिता ने खुदकुशी कर ली थी। पूरे घटना की जांच पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम में दोनों मासूम की लाश देख कर डॉक्टरों का कलेजा कांप उठा। 3 साल की खुशबू और 5 साल की नैंसी के शरीर पर चाकूसे किये गए वार के कुल 17 निशान मिले। चाकू खुशबू के पेट को चीरते हुए पीठ को पार कर दिया था। खुशबू पीठ के बल लेटी हुई थी। पिता मनीष ने उसके पेट पर 8 बार चाकू से वार कर घाव कर दिया। चाकू घोपने से उसके पेट से आंते बाहर निकल आई थी।

वहीं नैंसी की पीठ पर भी चाकू के वार के निशान मिले। उसके शरीर पर चाकू के  9 निशान मिले हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने चाकू बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक जिस चाकू से कत्ल किया गया वह मामूली चाकू नही था। वह तार काटने वाला चाकू था। पुलिस को मनीष के कमरे से एक डायरी मिली है। जिसमें मृतक मनीष ने अपनी बेटियों की हत्या की वजह अपनी मां और भाई को लिखा है। डायरी में यह भी लिखा है कि परिवार पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित नौकरी को लेकर विवाद चल रहा था। 
 
सुसाइट का जिम्मेदार ठहराते हुए यह भी लिखा है कि मां और भाई दोनों धमकाते थे। मनीष में इस वारदात को अंजाम देने से पहले डायरी के एक पन्ने में पूरा सुसाइड नोट लिखा है। उसमे लिखा है कि मैं मनीष कुमार प्रजापति हूं। अपनी मां गीता और भाई अमित प्रजापति की वजह से जान देने जा रहा हूं। आत्महत्या के लिए दोनों मिलकर मुझे मजबूर कर रहे हैं। राजकीय मुद्राणालय (सरकारी प्रेस), सिविल लाइन में मेरे पिता रोशनलाल नौकरी करते थे। उनकी मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लेने के लिए भाई अमित एनओसी लेने के लिए परेशान कर रहा है। मैंने एनओसी पर साइन नहीं किया। इसके बाद यह लोग मेरी वाइफ को बदनाम करने लगे। बदला लेने की धमकी देने लगे।

मां और भाई ने कहा कि मुझे पिता की प्रॉपर्टी से बेदखल कर देंगे। फोन पर धमकाया, उसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसके बाद मेरी एनओसी के बिना ही नौकरी दे दी गई। यह कैसे हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए। मेरा निवेदन है कि इसकी जांच करवाएं। अमित ने मेरी बेटी को जबरन गोद लेने के लिए कहा। इसकी भी रिकार्डिंग हमारे पास है। मनीष ने डायरी में पेज के आखिरी पन्ने में अपना नाम-पता लिखा, तारीख लिखी और अंगूठा लगाया है।

भाई और मां के खिलाफ होगा मुकदमा, जांच शुरू
मृतक मनीष के सुसाइट नोट पुलिस को मिलने के बाद पुलिस हेडराइटिंग एकस्पर्ट से मिलान कराने के साथ अंगूठे का मिलान करा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है वह अगली कार्रवाई में मां और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इसके अलावा मृतक मनीष के भाई अमित की नौकरी की जांच भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पैगंबर पर टिप्पणी पर गरजे ओवैसी की पार्टी के नेता : धरना देकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया