Unnao: सांड ने वृद्धा को उठाकर पटका, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उन्नाव, अमृत विचार। सोहरामऊ थानांतर्गत ग्राम महनौरा में भोर पहर घर से निकली वृद्धा को सांड ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन घायल वृद्धा को लोकबंधु अस्पताल लेकर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में वृद्धा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
बता दें ग्राम महनौरा निवासी नीता देवी (75) पत्नी स्व. चेतई भोर पहर लगभग पांच बजे उठकर घर से बाहर निकली। इस दौरान घर के बाहर छुट्टा सांड था। बुजुर्ग महिला को देख सांड हमलावर हो गया और बुजुर्ग महिला को कई बार उठाकर पटक दिया, जिससे महिला का पेट व आतें फट गई।
घटना देख पड़ोसियों के शोर मचाने पर परिजन घर से निकले और किसी तरह सांड को भगाया। परिजन वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान अस्पताल पहुँचने से पहले ही नीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: पुराने मीटरों के किए जाएंगे टुकड़े, केस्को 10 लाख रुपये से खरीदेगा शेडिंग मशीन