Unnao News: छुट्टा मवेशियों के आतंक से लोग परेशान, अचानक से वाहन के सामने आने से होता हादसा

वाहनों के सामने आने से होते है हादसे

Unnao News: छुट्टा मवेशियों के आतंक से लोग परेशान, अचानक से वाहन के सामने आने से होता हादसा

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर की सड़कों पर व शहर की नगर पालिका क्षेत्र में छुट्टा मवेशी से आम लोग परेशान हैं। शहर के हर रास्ते पर यह घूमते नजर आ रहे हैं। हाल तो यह है कि अचानक मवेशियों के मार्गों पर दौड़कर आने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। वहीं छुट्टा मवेशी ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फसल भी नष्ट कर रहे हैं।

बता दें जनपद में छुट्टा मवेशियों से लोग परेशान हैं। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर बाजारों, वार्डाे नगर के आवास विकास, शिवनगर, पूरननगर,  हरदोई जाने वाले पुल के पास के साथ ही गांधी तिराहा से लेकर मराला चौराहे तक खूब अन्ना मवेशियों की भीड़ देखी जा सकती हैं। शहर में रोज मवेशियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नगर पालिका व अधिकारियों की ओर से लगातार मवेशियों को पकड़ने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। 

लगातार आम लोग इन अन्ना मवेशियों की समस्या का सामना कर रहे हैं। प्रतिदिन मार्गों पर लड़ते हुए, बीचों बीच रोड में बैठे हुए, अचानक बीच सड़क पर आने से कई बार तो बाइक सवार गिरकर चुटहिल भी हो जाते हैं। खास बात तो यह हैं कि कई बार आपस में झगड़ते हुए अन्ना मवेशी राहगीरों को तो घायल करते ही हैं, साथ ही आसपास बनी दुकानों में भी घुसकर उनका नुकसान करते हैं।

छुट्टा मवेशी की नहीं है कोई गिनती

नगर पालिका के पास शहर में धूमने वाले छुट्टा मवेशियों के कोई रिकार्ड नहीं है। मार्गों ,बाजार व कॉलोनियों में बेलगाम घूम रहे इन गोवंश को लेकर अधिकारी अगर कोई योजना बनाएं तो वह आंकड़ों पर अटक सकती है। जबकि कागजों में छुट्टा गोवंश के पकड़ने के लिए पालिका द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। 

क्या बोले जिम्मेदार

सड़कों पर घूम रहे अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए प्रयास किये का रहे हैं। अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़ा जायेगा।- सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, उन्नाव

ये भी पढ़ें- कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश