भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार को लेकर जताई नाराजगी

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ, अमृत विचारः अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने रविवार को जीपीओ हजरतगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं के साथ हुए अत्याचार व हिन्दू धार्मिक स्थलों में हुई तोड़फोड़ के बावजूद भारत में होने जा रही आगामी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट और टी20 सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी व राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे और भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां की बहुसंख्यक मुस्लिम जनता ने अपने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाने पर लेकर उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थानों पर हमले किये। जिसके कारण हजारों की संख्या में हिन्दुओं को पलायन करने के लिये मजबूर होना पड़ा। ऐसे में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी इसका पुरजोर के साथ इस भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरीज का बहिष्कार और विरोध करती है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी भारत बांग्लादेश सीरीज रद होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी और अगर सीरीज रद्द नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता स्टेडियम में विरोध जताएंगे।

यह भी पढ़ेः कराटे खिलाड़ियों के जज्बे से मलेशियाई प्रशिक्षक हतप्रभ, दो दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे