Kasganj News : कैसे और क्यों की गई अधिवक्ता की हत्या? पर्दे के पीछे छिपे हैं राज...फरार चल रहे दो आरोपी अधिवक्ता भी हुए गिरफ्तार

कारण स्पष्ट न होने से पूरे शहर में हो रही हैं तरह-तरह की चर्चाएं

Kasganj News : कैसे और क्यों की गई अधिवक्ता की हत्या? पर्दे के पीछे छिपे हैं राज...फरार चल रहे दो आरोपी अधिवक्ता भी हुए गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर हत्याकांड की जांच जारी है। इधर फरार चल रहे नामजद दो अन्य आरोपी अधिवक्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, लेकिन हत्या का कारण क्या रहा और हत्या कैसे की गई है। राज पर्दे के पीछे छिपा हुआ है। पुलिस हत्या का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कारण स्पष्ट कर दिया जाएगा। अभी मामले में जांच की जा रही है।

मोहनी तोमर हत्याकांड के तीन आरोपी अधिवक्ता और एक विधि छात्र पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अधिवक्ता केशव और मुनाजिर रफी फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही थी। अब फरार दोनों अधिवक्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन्हें न्यायालय में पेश कर रही है। इधर अभी तक पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है कि महिला अधिवक्ता की हत्या क्यों की गई और किस तरह हत्या की गई है। किस हथियार का प्रयोग किया गया। यह सभी राज पर्दे के पीछे छिपे हुए हैं। 

लग रहे हैं आरोप 
हत्या के कारण को पुलिस द्वारा स्पष्ट न किए जाने को लेकर जहां एक और शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं वहीं आक्रोशित परिजन और हिंदू समाज के लोग पुलिस को कटघरे में खड़ा किए हुए हैं। पुलिस पर आरोप है कि जानबूझकर पुलिस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर रही है। इधर पुलिस का दावा है कि अभी और भी कई राज छिपे हुए हैं। उनको उजागर करने के बाद हत्या के कारण का राज स्पष्ट किया जाएगा।

हत्याकांड के नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य दो आरोपी की भी गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में जांच की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहे हैं-अपर्णा रजत कौशिक, एसपी

हत्या का कारण जल्द ही स्पष्ट कर दिया जाएगा। यह विवेचना का विषय है। विवेचक गंभीरता से जांच कर रहे हैं। अभी और भी राज हो सकते हैं। उसकी जांच हो रही है।-राजेश भारती, एएसपी

ये भी पढ़ें : कासगंज: अधिवक्ता हत्याकांड: थानाध्यक्ष व एसपी को कोर्ट तक ले आई थीं मोहिनी तोमर; दोनों पर कार्रवाई की लगाई थी गुहार

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल