छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल, सीएम साय ने जताया दुख
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज शाम मोहतारा गांव में उस समय घटी जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। मृतकों की पहचान मुकेश (20), टंकार साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू (18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है।’’
अधिकारी ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली गिरने की घटना में लोगों के हताहत होने पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अधिकारियों को घायलों को सभी प्रकार की मदद देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू।’’
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट