प्रयागराज: फर्जी आईबी अधिकारी बनकर एडमिशन के नाम पर अभिभावकों वसूली करने वाला गिरफ्तार

प्रयागराज: फर्जी आईबी अधिकारी बनकर एडमिशन के नाम पर अभिभावकों वसूली करने वाला गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। जीएचएस स्कूल में आईबी अफसर बनकर धौंस जमाकर एडमिशन का दबाव डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह शहर के प्रतिष्ठित स्कूल एवं कालेज में दबाव बनाकर दाखिला कराकर अभिभावक से मोटी रकम वसूलता था। मामले में जीएचएस की प्रिंसिपल ने मुकदमा दर्ज कराया था।  

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कैलाश पुरी कॉलोनी शिवकुटी निवासी आकाश त्रिपाठी खुद को नेशनल इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बनकर फोन किया और स्कूल में छात्राओं के एडमिशन के लिए दबाव बनाता था। वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था।

 इन दिनों वह फिर से एक एडमिशन का दबाव बनाने लगा। स्कूल में आने के दौरान उसकी तस्वीर ले ली गई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने पता लगाया तो जानकारी मिली कि जिले में इस नाम का कोई इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी नहीं है। पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई तो पता चला कि आकाश पहले बीएचएस में काम करता था। उस समय प्रिंसिपल दूसरे थे। 

मामले में पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो उसके बारे में ब्लैकमेलिंग के कई और मामले सामने आ गए। कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर इसने कई लोगों से 1.5 लाख तक ले लिया था। सिविल लाइन्स पुलिस ने जांच के बाद आरोपी आकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह आईबी अफसर बनकर डरा रहा था।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल