Lucknow Crime: पहले मां और 4 बहनों को किया बेहोश, फिर नस काटकर की हत्या! बेटा गिरफ्तार, पिता फरार, जानें क्या बोली पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मां और उसकी चार बेटियों की हत्या से सनसनी फैल गई। ये सभी मृतक आगरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोप है कि 24 वर्षीय बेटे अरशद ने ही राजधानी के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत अपनी मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या की है। वहीं पिता घटना के बाद से फरार है।
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ करस रही है। सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, हाथ की नस काटकर हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। लेकिन, मृतकों के गले और कलाई पर मिले चोट के निशान काफी कुछ बयां कर रहे हैं।
बता दें कि घटना लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है। यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र निवासी अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था। बीती रात इसी होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी। बुधवार की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची। हैरत की बात ये रही कि इस दौरान आरोपी अरशद वहीं मौजूद था, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात में अरशद के साथ उसका पिता भी शामिल है। फिलहाल, अरशद पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है। वहीं पिता बदर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। लखनऊ के ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने बताया कि 5 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक महिला है। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी साथ मौजूद थे। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Crime: एक साथ 5 हत्याओं से दहला उठा लखनऊ, होटल में बेटे ने की मां और 4 बहनों की हत्या, इलाके में हड़कंप