चुटकी माता के सामने चुटकी बजाने से दूर होते हैं सारे कष्ट  

चुटकी माता के सामने चुटकी बजाने से दूर होते हैं सारे कष्ट  

अयोध्या, अमृत विचार । जिले में रामनगरी में साकेत महाविद्यालय के समीप चुटकी देवी मंदिर में भादौ शुक्ल तृतीय तीज के दिन पर भव्य मेला का अयोजन किया गया। मेले में भारी संख्या में सुहागिन और युवतियां माता के दरबार में पहुंची। सुहागिनों ने पति की लम्बी उम्र की कामना भी की। 

मेला चुटकी

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि भगवान राम व लक्ष्मण को अहिरावन से बचाने के लिए हनुमान जी देवी का रूप धारण कर अहिरावन का वध कर भगवान राम को व लक्ष्मण को मुक्त कराया था। वही देवी स्वरूप देवी माता का दर्शन होता हैं, भगवान हनुमान को चुटकी बजाने का बहुत शौक था, जिसके कारण इस स्थान को चुटकी देवी के नाम से जाना जाता हैं. कहा जाता है कि इस दिन छुटकी देवी मंदिर की चुटकी बजाते हुए परिक्रमा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश