कानपुर में हनीट्रैप में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड: तीन गिरफ्तार, डेटिंग एप से करते थे पूरा खेल

कानपुर में हनीट्रैप में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड: तीन गिरफ्तार, डेटिंग एप से करते थे पूरा खेल

कानपुर, अमृत विचार। डेटिंग एप से दोस्ती कर हाईकोर्ट के अधिवक्ता को हनीट्रैप में फंसा कर लूट करने वाले गिरोह का सोमवार को किदवई नगर पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रयागराज में अधिवक्ता को जाल में फंसा कर एक्सयूवी कार लूट कर फरार हो गए थे और कार के एवज में पांच लाख रुपये के साथ किदवई नगर थानाक्षेत्र में बुलाया था। बिना नंबर की कार देखकर पुलिस ने पूछताछ की जिस पर घटना का खुलासा हुआ। 

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर पुलिस को जानकारी मिली कि काले रंग की बिना नंबर प्लेट की एक्सयूवी कार इलाके में काफी देर से घूम रही है। कार में हाईकोर्ट अधिवक्ता लिखा हुआ है। पुलिस ने बरगदिया तिराहे के पास कार रोकी। कार में दो युवक व एक युवती बैठी थी। चेचिस नंबर के आधार पर पता चला कि गाड़ी प्रयागराज निवासी एक अधिवक्ता की है।

पुलिस ने अधिवक्ता से संपर्क किया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। अधिवक्ता ने बताया कि  एक डेटिंग एप के जरिए नैंसी खान नाम की युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। एक माह पहले उसने मिलने के लिए होटल बुलाया। वहां से चमका देकर युवती उसकी कार लेकर फरार हो गई। लोकलाज के डर से अधिवक्ता ने शिकायत नहीं की।

5 दिन बाद युवती और उसके साथियों ने फोन कर कार देने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग की और रुपये लेकर किदवई नगर बुलाया था। डीसीपी साउथ ने बताया कि प्रयागराज के टिकुरी समहन मेजा रोड व वर्तमान में नैनी विजय नगर पईसान निवासी तनु सिंह उर्फ नैंसी , नैनी के पूरा फतेह मोहम्मद निवासी सौरभ दत्त व हरबंश मोहाल निवासी संजोग जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि संजोग की करीब एक साल पहले तनु सिंह से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी, बाद में दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। वहीं सौरभ दत्त की तनु से पहचान एक एक्सीडेंट के बाद हुई थी। डीसीपी ने बताया कि तनु सिंह का होली में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से गुजर रहे सौरभ ने तनु का इलाज कराया था।

तुम लोग गाड़ी पार करना, बाकी काम मेरा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हनीट्रैप से लोगों को फंसाने का जाल तनु ने ही बनाया था। जिसके बाद तनु ने नैंसी खान, तनु सिंह व हर्षिता सहित अन्य नामों से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और लोगों को फंसाना शुरू किया। आरोपियों ने बताया कि तनु ने कहा था कि तुम लोग बस गाड़ी पार करना, बाकी जिम्मेदारी मेरी है। 

सौरभ कर रहा पीएचडी की तैयारी, लड़की इंफ्लुएंसर

डीसीपी साउथ के मुताबिक सौरभ पीएचडी की तैयारी कर रहा है। जबकि तनु इंस्टा इंफ्लुएंसर है, उसके एकाउंट में 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं, जिसमें तनु ब्लॉगिंग समेत अन्य तरह के वीडियो डालती है। वहीं संजोग ने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी पास है।

5 लाख देने को तैयार था अधिवक्ता

अधिवक्ता ने बदनामी के डर से कार चोरी की बात किसी को नहीं बताई थी। वहीं पांच लाख रुपये देने को तैयार भी हो गया था। आरोपियों के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं था, हालांकि बाद में वह राजी हो गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने पी लिया था कीटनाशक...मौत: चारों युवकों ने लूटी थी अस्मत, पुलिस भेज चुकी जेल

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे