कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने पी लिया था कीटनाशक...मौत: चार युवकों ने लूटी थी अस्मत, आरोपियों पर बढ़ेगी मौत की धारा
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने जहर पीकर जान दे दी। गांव के ही चार आरोपियों ने घर में घुसकर किशोरी से गैंगरेप किया था। घटना से आहत किशोरी ने दूसरे दिन जहर पी लिया था।
परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 17 दिन उपचार के बाद रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। महाराजपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
महाराजपुर के एक गांव में रहने वाले किसान ने बताया कि 30 अगस्त की रात कक्षा 7 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बेटी अपने कमरे में पढ़ाई करने के बाद सोने वाली थी। आरोप है कि रात में गांव निवासी इरफान उर्फ काकू, इमरान, इजराइल, मो. इस्लाम उर्फ राजा घर में घुस आए और बेटी के कमरे में जाकर मुंह दबाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बेटी के चीखने पर वे लोग बेटी के कमरे की ओर गए तो चारों आरोपी भागे। मो. इस्लाम उर्फ राजा को उन लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी, लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला। घटना से आहत किशोरी ने दूसरे दिन कीटनाशक पी लिया था।
परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज ठीक न होने पर उसे सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात 2 बजे उसकी सांसें थम गईं। इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब मौत की धारा बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: आंख में गुलाल पड़ने पर मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव, घटना में नौ लोग घायल...पुलिस के फूले हाथ-पांव