अयोध्या: मनोविज्ञान में अनन्या को मिला गोल्ड मेडल, पूर्व मंत्री समेत कई लोगों ने जाहिर की खुशी

अयोध्या: मनोविज्ञान में अनन्या को मिला गोल्ड मेडल, पूर्व मंत्री समेत कई लोगों ने जाहिर की खुशी

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविधालय में परास्नातक मनोविज्ञान विषय में अनन्या शुक्ला ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविधालय में प्रथम स्थान हासिल किया। अनन्या शुक्ला ने मनोविज्ञान में 1900 में से 1622 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अनन्या के पिता डॉ नीरज शुक्ल एआरपी बेसिक शिक्षा विभाग व माता डॉ. अनीता शुक्ला ने बताया कि बिटिया बचपन से ही मेधावी रही। अनन्या ने बताया कि साकेत पीजी  कॉलेज मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रणव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उसने पढ़ाई की।

पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडेय, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष देव पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष राय, शिक्षक संघ मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 35 गांव में 9 घंटे तक छाया रहा अंधेरा, 33 केवी का तार टूट जाने से सप्लाई बाधित हुई