बाराबंकी: गलाघोटू बीमारी से दो बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बाराबंकी: गलाघोटू बीमारी से दो बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा में डिप्थीरिया (गला घोंटू) बीमारी से एक सप्ताह के भीतर दो बालकों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित वार्डों में डेरा डाल रखा है और घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

कस्बा देवा दो मोहल्लो में एक सप्ताह के भीतर डिप्थीरिया (गला घोंटू ) नामक बीमारी से एक के बाद एक बालकों की मौत के बाद हड़कंप है। दोनों मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम युद्ध स्तर पर जांच और टीकाकरण में जुटी हुई है। 

बीते एक सितंबर को कस्बा देवा के मोहल्ला लालापुर निवासी अयूब के 9 वर्षीय पुत्र यूसुफ की इस बीमारी से एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद कस्बे के ही मोहल्ला शेख 3 निवासी अनवर के पुत्र सलमान उम्र 9 वर्ष को 3 सितंबर को इसी बीमारी के चलते लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसके गले का ऑपरेशन किया गया। 5 सितंबर को उसकी भी मौत हो गई। 

एक सप्ताह के भीतर दो मौतो से स्वास्थ्य विभाग हैरत में पड़ गया। चिकित्सा अधीक्षक देवा डा. राधेश्याम गोड़ ने बताया कि प्रभावित मोहल्ले में चिकित्सकों की टीम कैंप करके घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीकाकरण किया जा रहा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश