शाहजहांपुर: फंदे पर लटकता मिला युवती का शव, बहन बोली-प्रेम प्रसंग के चलते दी जान

शादीशुदा युवक युवती को शादी करने का दे रहा था झांसा

शाहजहांपुर: फंदे पर लटकता मिला युवती का शव, बहन बोली-प्रेम प्रसंग के चलते दी जान

बंडा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवती की बहन ने मामला प्रेम प्रसंग का बताते हुए थाना कलान निवासी एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी 26 वर्षीय युवती के पिता की मृत्यु हो चुकी है, वह बड़ी बहन के साथ गांव में ही पैतृक मकान में रहती थी। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे  बड़ी बहन किसी काम से घर के बाहर थी, उसी दौरान युवती कमरे में पहुंची और गले में दुपट्टे से गले में फंदा कसा और कुंडे से लटक गई। जब उसकी बड़ी बहन ने उसे फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। वह सीधे थाने पहुंची और पुलिस को सूचना दी। बड़ी बहन ने बताया कि थाना कलान के एक युवक की उसके मोहल्ले में ही ससुराल है, जहां वह आता जाता था। इसी दौरान उस युवक से उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चलने लगा और उस युवक ने उसकी बहन से शादी करने का वादा किया था, लेकिन जब उसके परिवार वालों को जानकारी लगी तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया । इससे नाराज बहन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि युवती की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद गांव पहुंचकर मामले की जानकारी की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत