Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं  के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम

लखनऊ, अमृत विचार: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम और रेलवे लगातार सुविधाएं बढ़ा रहा है। विशेष ट्रेनों के बाद रेलवे कुंभ स्पेशल व रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के क्षेत्र में ये ट्रेनें 17 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाई जाएंगी।लखनऊ के अलावा रायबरेली और रूट के अन्य स्टेशनों से आरक्षित सीटें मिलेंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04255 रिंग रेल स्पेशल ट्रेन प्रयाग जंक्शन से चलाई जाएगी। ये ट्रेन लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होते हुए प्रयाग पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 05:35 बजे प्रयाग जंक्शन स्टेशन से चलेगी। 05:49 बजे फाफामऊ, 7:10 बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, 8:15 बजे सुल्तानपुर, 10:10 बजे अयोध्या कैंट, 11:29 बजे रुदौली, 12:48 बजे बाराबंकी होकर 13:29 बजे मल्हौर होते हुए 14:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर 16:09 बजे बछरावां, 17:14 बजे ,रायबरेली, 18:35 बजे अमेठी होकर 19:33 बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, 21:16 बजे , फाफामऊ होते हुए 21:30 बजे प्रयाग स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

04251 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए 40 ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन प्रयाग जं. से रात 20:30 पर रवाना होकर फाफामऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए रात 23:55 पर अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी। लौटते समय गाड़ी संख्या 04252 अयोध्या कैंट से 15:45 रवाना होकर सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, फाफामऊ स्टेशन होते हुए 19:55 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचेगी।

इसी तरह 40 ट्रिप के लिए फाफामऊ से अयोध्या कैंट के बीच भी ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04253 फाफामऊ से 11:15 पर चलकर मां बिल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर स्टेशन होते हुए 14:45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। लौटते समय 04254 ट्रेन अयोध्या कैंट से प्रातः 6:15 बजे चलकर सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन होते हुए 10:15 बजे फाफामऊ स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन के संबंध में रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से भी जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ेः Chaipatti नहीं मार्केट में मिल रहे काले दाने, 11 कुंतल मिलावटी चायपत्ती बरामद

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की