बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
बहराइच, अमृत विचार। जिले के आबकारी महकमे को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग की एक बड़ी मुहिम में लखीमपुर जिले से टेंकर में 340.50 कुंतल अवैध शीरा बरामद किया। यह शीरा गाजीपुर और बलिया में डिलीवरी होना था। चालक के पास से 51 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि महसी इलाके में तैनात आबकारी निरीक्षक डॉ. समता सरोज, मुख्य सिपाही वंशराज प्रधान और सिपाहियों के साथ रमपुरवा चौराहे की ओर से आ रहे थे। बहराइच सीतापुर मार्ग पर मोगलहा गांव के पास एक टैंकर को रोक तलाशी ली गई, तो टैंकर के पांचों ढक्कन अन सील्ड पाए गए। चालक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टैंकर में शीरा है, जो वह लखीमपुर से लोड कर गाजीपुर और बलिया की तीन फर्मों को डिलीवरी करने ले जा रहा था। अशोक मिर्जापुर जिले के जिगना थाने के वनहटा गौरा निवासी है। उसके पास शीरा परिवहन के कागजात भी नहीं थे। तलाशी में उसके पास से 51 हजार रूपये, एक मोबाइल बरामद किया गया।
टैंकर को कोतवाली ले जाकर सीज किया गया। टैंकर में 340.50 कुंतल शीरा लदा पाया गया। अवैध तरीके से शीरा के परिवहन मामले में आबकारी निरीक्षक डॉ. समता सरोज की तहरीर पर चालक और तीन फर्मों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम