पीलीभीत: खेत की मेड़ पर बैठी महिला पर बिजली गिरने से मौत
बरखेड़ा, अमृत विचार। बिजली गिरने से झुलसी महिला की दो दिन बाद मौत हो गई। परिजन बरेली के अस्पताल से रेफर किए जाने पर उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुक्मी के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि उनकी बहन 35 वर्शीय रानी देवी की शादी क्षेत्र के ही अमखेड़ा लखनऊ गांव निवासी प्रेमपाल से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। 28 दिसंबर को उनकी बहन और बहनोई खेत पर काम कर रहे थे। बहन रानी देवी मेड़ पर जाकर बैठ गई। इस बीच बिजली गिरने से वह झुलस गई। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सोमवार देर शाम हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर घर आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नए साल के जश्न से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, एसपी ने संभाला मोर्चा