Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 

Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 

अयोध्या, अमृत विचार: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। मुख्य मार्ग से लेकर शहर की गलियां ठसाठस भरी हुई हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई और दान पुण्य किया।

मकर संक्रांति पर महाकुंभ में अमृत स्नान के उपरांत अयोध्या में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी, इसके चलते सभी प्रशासनिक इंतजाम धरे के धरे रह गए। हाल यह है कि हाईवे, मुख्य मार्ग व गलियां श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुई है, पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। रामलला व हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की कतार रामपथ तक पहुंच गई है। भोर से ही सरयू नदी में स्नान कर दान पुण्य करने का सिलसिला जारी है।

हाईवे से रामनगरी में आने वाले मार्ग रामघाट, वासुदेव घाट, छोटी छावनी, रायगंज, कनीगंज आदि क्षेत्रों की गलियों में तिल रखने की जगह नहीं है। भीड़ को देखते हुए चारों तरफ रास्तों को सील किया गया है, दो पहिया वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा न चलने से लोग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं। जाम में फंसे अधिकांश लोगों की ट्रेनें छूट गई है। हालांकि सभी चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं, लेकिन भीड़ को देखकर वह बेबस नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम