पीलीभीत: किसान कराने आया था तौल, मगर मिल से गन्ना लदी ट्रॉली ही चोरी हो गई...खूब हुआ हंगामा

पीलीभीत: किसान कराने आया था तौल, मगर मिल से गन्ना लदी ट्रॉली ही चोरी हो गई...खूब हुआ हंगामा

बीसलपुर, अमृत विचार। किसान सहकारी चीनी मिल के यार्ड से एक किसान की गन्ना लदी ट्रॉली चोरी हो गई। इसकी भनक लगते ही काफी किसान जमा हो गए और घटना पर नाराजगी जताते हुए हंगामा कर दिया। मिल के अधिकारी पहुंचे और गुस्साए किसानों से वार्ता की। बमुश्किल किसानों को शांत कराया जा सका। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरसिंहपुर के धर्मपाल खेती करते हैं। वह सहकारी चीनी मिल में गन्ना लदी ट्रॉली गेट पर तुलवाने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम नौगवां के नरेंद्र कुमार गंगवार ने भी गन्ने से लदी ट्राली धर्मपाल के ट्रैक्टर ट्राली में जुड़वाकर चीनी मिल तौल के लिए भेज दी। मिल यार्ड में धर्मपाल मंगलवार को दोनों गन्ना लदी ट्रालियों को लेकर पहुंच गए। पहले अपनी ट्रॉली की तौल कराकर मिल के भीतर ले गए। नरेंद्र गंगवार की गन्ना लदी ट्राली यार्ड में ही खड़ी कर दी थी। अपनी ट्रॉली मिल के पटले पर खाली कराने के बाद गांव चले गए और ट्रॉली को वहीं छोड़ दिया। कुछ देर बाद जब वह ट्रैक्टर लेकर यार्ड में खड़ी दूसरी ट्रॉली तौल कराने के लिए पहुंचे।  मगर दूसरी गन्ना लदी ट्रॉली चोरी हो चुकी थी। काफी तलाशने के बाद भी जब ट्रॉली नहीं मिली तो अपने साथियों को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में गन्ना किसान चीनी मिल यार्ड में हो गए। घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी लगते ही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ.हरिकृष्ण गुप्ता, मुख्य गन्ना प्रबंधक अवधेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे किसानों से वार्ता कर घटना की जानकारी जुटाई। मौके पर मौजूद किसानों को अपना नंबर दिया और आश्वस्त कर शांत कराया। कहा कि किसी भी किसान को अगर कोई दिक्कत हो तो वह सीधा संपर्क कर सकता है।  इसके बाद उन्होंने मुख्य गन्ना अधिकारी अवधेश कुमार के साथ पीड़ित किसान धर्मपाल को कोतवाली भेजा, जहां पुलिस को तहरीर दी गई।

आधे घंटे बाधित रही तौल
मिल यार्ड से गन्ना लदी ट्रॉली चोरी होने के बाद किसान हंगामा कर रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान गन्ने की तौल भी आधे घंटे तक बाधित रही। अन्य किसानों ने भी घटना की जानकारी लगने पर नाराजगी जताई और इस तरह से मिल यार्ड में घटना होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
चीनी मिल के यार्ड से गन्ना लदी ट्रैक्टर चोरी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। कोतवाली से पुलिसकर्मी मिल पहुंचे और मौका मुआयना किया। अब पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोर का पता लग सके।  पुलिस की कार्रवाई से खलबली मची रही।

ताजा समाचार

Kanpur के शास्त्री नगर बाजार में पार्किंग न होने से आए दिन होते विवाद, व्यापारी बोले- ग्राहक से ज्यादा उसका वाहन खड़ा कराने पर रहता ध्यान
कासगंज चंदन हत्याकांड: छह साल 11 महीने बाद एनआईए कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 28 को उम्रकैद
खेल रत्न पुरस्कार सबसे बड़ी उपलब्धि लेकिन काफी कुछ हासिल करना बाकी : हरमनप्रीत सिंह
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल निस्तारण में कानपुर रहा चौथे स्थान पर, इस जिले ने पाया पहला स्थान...
कासगंज : व्यापारियों ने किया ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध
IND vs AUS: इससे गलत संकेत जाता है...रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू