Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के एक हॉस्टल में आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पिता ने हॉस्टल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पिता के अनुसार हॉस्टल मालिक ने गीजर लगाया लेकिन वेन्टीलेशन के लिए खिड़की की व्यवस्था नहीं की। इससे उनके बेटे की जान चली गई।   

वाराणसी के पहड़िया अकथा के सत्संग नगर कालोनी निवासी संतोष कुमार गुप्ता के अनुसार उनका पुत्र उत्कृष्ट कुमार गुप्ता नवीन नगर काकादेव मे रहकर आईआईटी जेईई की तैयारी करता था। वह अवधेश सिंह के हॉस्टल में रहता था। पिता के अनुसार पिछले वर्ष एक दिसंबर को पुत्र की मौत हो गई। 

पता चला कि हॉस्टल के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनके अनुसार हॉस्टल के बाथरूम में मकान मालिक ने गैस गीजर लगाया था लेकिन बाथरूम में हवा पास करने के लिए कोई खिड़की या वेन्टीलेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी। पिता के अनुसार पुत्र की मौत गैस गीजर से निकलने वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण हुई। 

हॉस्टल मालिक अवधेश सिंह की ओर से बरती गई लापरवाही के कारण बेटे की मौत हुई। इस संबंध में काकादेव प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार संतोष कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर मकान मालिक अवधेश सिंह के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु कारित करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल