दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो जाने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह यहां बेहद ठिठुरन रही।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग में मध्यम कोहरे और हल्की हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में घने कोहरे और धीमी हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर सभी रनवे कैट-तृतीय स्थितियों के तहत संचालित हो रहे हैं, जिसमें ‘रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)’ 75 से 300 मीटर के बीच है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय- के अनुरूप नहीं है, उनपर असर पड़ सकता है। कैट तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। फ्लाइटरडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोहरे की वजह से 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं।

डीआईएएल ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।’’ भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाने की खबर है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ उस समय जारी किया जाता है, जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। आईएमडी ने लोगों से कोहरे के दौरान वाहन चलाते या यात्रा करते समय सावधानी बरतने, बेहतर दृश्यता के लिए ‘फॉग लाइट’ का उपयोग सुनिश्चित करने, असुविधाओं से बचने के लिए एयरलाइन, रेलवे अधिकारियों और राज्य परिवहन सेवाओं के साथ समन्वय करके समय-सारिणी के बारे में अद्यतन जानकारी लेते रहने को कहा है।

आईएमडी के अनुसार, दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। 

ये भी पढ़ें-Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोत देश को किया समर्पित 

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों