कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
गुजैनी थानाक्षेत्र की घटना, आरोपियों पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र में आरोपियों ने घर और खेत दिखाकर 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
बर्रा 3 जनता नगर एलआईजी निवासी आदर्श द्विवेदी के अनुसार अविनेश सिंह राठौर उर्फ सनी उर्फ सोनू ने अपने भाई अभिषेक सिंह, पत्नी प्रीती सिंह, रिश्तेदार अंकुर सिंह, नेहा सिंह और स्नेहलता सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। आरोप है कि 15 मार्च 2024 को अविनेश ने उनसे संपर्क किया और व्यवसाय में घाटे की बात बताकर वित्तीय मदद मांगी।
मदद के एवज में अंबेडकर नगर स्थित संपत्ति बेचने की भी बात कही। इस उन्होंने 50 लाख रुपये दे दिए। उन्होंने संपत्ति की मूल रजिस्ट्री भी दे दी लेकिन बैनामा नहीं कराया। 19 जून 2024 को एक बार फिर व्यापारिक घाटे का हवाला देते हुए फिर मदद मांगी। इस बार अविनेश ने फर्रुखाबाद के असनी गांव स्थित 6 बीघा भूमि देने की बात कही। भरोसा दिलाया कि एक माह भीतर बंटवारा हो जाएगा।
इस पर भरोसा करते हुए उन्होंने 80 लाख रुपये और दे दिए। उसके अनुसार उपरोक्त धनराशि के एवज में 25 अक्तूबर 2024 की तारीख का 1.30 करोड़ का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया। 29 अक्तूबर को जानकारी हुई कि सभी आरोपी कानपुर स्थित आवास से सामान लेकर फरार हो गए। इस संबंध में गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव