फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम

फतेहपुर, अमृत विचार। बकेवर पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की टीम की देर रात लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई। जबकि तीसरे को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्तों को पुलिस इलाज के लिए ले गई। 

देर रात बकेवर पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की टीम देवमई चौकी अंतर्गत देवमई नहर पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस ने तीनों को संदिग्ध समझते हुए बाइक रोकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा देख बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने लगे। कुछ दूर आगे जाकर बाइक सवार फिसल कर गिर गए। 

फतेहपुर पुलिस मुठभेड़ 1

इस दौरान पुलिस ने तीनों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दी। आत्मरक्षा के लिए जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की। इस दौरान कानपुर नगर के साढ थाना क्षेत्र के महेलिया निवासी वकील के दाहिने पैर में गोली लग गई। वहीं शमीम उर्फ सलीम निवासी भगवंतपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर के बाएं पैर में गोली लगी। 

फतेहपुर पुलिस मुठभेड़ 2

जबकि तीसरे अभियुक्त राकेश और मोहम्मद रफीक को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों अभियुक्त को पुलिस इलाज के लिए ले गई। वही अभियुक्त के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस कुछ जेवरात व नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त चोरी व लूट कांड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता