लखीमपुर खीरी: आशा कार्यकर्ता बोली- डिप्टी सीएमओ फोन करके कहते मेरी शादी कराओ, जिलाधिकारी से की शिकायत

लखीमपुर खीरी: आशा कार्यकर्ता बोली- डिप्टी सीएमओ फोन करके कहते मेरी शादी कराओ, जिलाधिकारी से की शिकायत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीएचसी रमियाबेहड़ की एक आशा वर्कर ने डिप्टी सीएमओ पर शादी कराने का जबरन दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आशा वर्कर के पति का कहना है कि डिप्टी सीएमओ शादी कराने के लिए देर रात फोन करते हैं। इस संबंध में सीएमओ को कार्यालय जाकर अवगत कराया, लेकिन सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।

सीएचसी रमियाबेहड़ के गांव लालापुर निवासी आशा कमरजहां ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि डिप्टी सीएमओ लालजी पासी ने 29 अगस्त रात करीब 10 बजे और 30 अगस्त को दिन में 12 बजे विभिन्न नंबरों से फोन किया और जबरन शादी कराने का दबाव बनाने लगे। 

ऐसा न करने पर जान माल की धमकी देते हैं। पति हनीफ अहमद का कहना है कि देर रात फोन कर शादी कराने के लिए कहते हैं। इस तरह आए दिन फोन करने से आहत होकर कुछ दिन पहले इनकी शिकायत सीएमओ से की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। 

जबकि डिप्टी सीएमओ निरन्तर शादी करने के लिए पत्नी को परेशान कर रहे हैं। इससे पत्नी मानसिक रूप से परेशान होने के साथ धमकियों से डरी हुई है। हनीफ अहमद ने बताया कि इसलिए सोमवार को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

धमकी से डरी आशा ने दी चेतावनी

डिप्टी सीएमओ की धमकियों से डरी आशा वर्कर ने चेतावनी दी है कि यदि उसके साथ किसी भी प्रकार की गलत रिपोर्ट अंकित कर कार्रवाई की गई तो वह डिप्टी सीएमओ की कॉल रिकार्डिंग के साथ डीएम कार्यालय में पेश होगी।

आशा वर्कर ने कार्यालय आकर शिकायती पत्र देकर रिकार्डिंग सुनाई थी, लेकिन न तो वह नंबर डिप्टी सीएमओ का था और न ही हमें उनकी आवाज मिलती लगी। फिलहाल मामले की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।- डॉ. संतोष गुप्ता, सीएमओ

यह भी पढ़ें- Unnao: शस्त्र प्रदर्शन करते युवक की फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस, लोगों में है इस बात की चर्चा...

 

ताजा समाचार

हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता
लखनऊ: पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए केजीएमयू ने शुरू की वेबसाइट