8 दिन की CBI हिरासत में कोलकाता आरजी कर के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष, कोर्ट ने मंजूरी

8 दिन की CBI हिरासत में कोलकाता आरजी कर के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष, कोर्ट ने मंजूरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक विशेष अदालत ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष को 2021 से संस्थान में हुए कथित वित्तीय घोटाले के मामले में मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आठ दिन की हिरासत में भेज दिया। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि घोष और उनके निजी सुरक्षाकर्मी अफसर अली खान तथा दो विक्रेताओं को अलीपुर में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने चारों आरोपियों को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।सीबीआई के वकील ने आरोपियों की 10 दिन की हिरासत मांगी थी।

सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि बड़े पैमाने पर साठगांठ हुई है, जिसकी जांच और पर्दाफाश करने की आवश्यकता है और इसलिए कथित घोटाले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करना जरूरी है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने घोष और तीन अन्य को सोमवार शाम गिरफ्तार किया था। 

गिरफ्तार किए गए लोगों में घोष के निजी बाउंसर अफसर अली खान और दो विक्रेता बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा शामिल हैं, जो अस्पताल में सामग्री की आपूर्ति करते थे। खान का नाम एक वीडियो वायरल होने के बाद आया, जिसमें वह सबसे शक्तिशाली लोगों से अपने अच्छे संबंध का दावा कर रहा था। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ अख्तर अली ने 2021 से घोष के प्रचार्य के कार्यकाल के दौरान प्रतिष्ठान में कई मामलों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज करायी थी।  

यह भी पढ़ें- सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे