Kannauj: दो नाबालिगों समेत पांच लुटेरे गिरफ्तार, सड़क पर इस तरह बनाते थे लोगों को शिकार...

Kannauj: दो नाबालिगों समेत पांच लुटेरे गिरफ्तार, सड़क पर इस तरह बनाते थे लोगों को शिकार...

कन्नौज, अमृत विचार। इंदरगढ़ पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। इनके कब्जे से बाइकें व तमंचा बरामद किया गया है। एसपी ने सीओ तिर्वा के साथ घटना का खुलासा किया।

एसपी अमित कुमार अनन्द ने पुलिस कार्यालय में पकड़े गये लुटेरों का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष इन्दरगढ़ पारुल चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दरगढ़ पुलिस ने लूट के मामले के आरोपी संचिति यादव पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरी यादव निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज, जीशान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम पिपरौली शिव थाना बेला जनपद औरैया, सचिन पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम पट्टी ज्ञानी थाना बेला जनपद औरैया व नाबालिग लुटेरों के कब्जे से थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में हुई लूट से संबंधित सामान व बाइक व एक तमंचा 315 बोर थाना तिर्वा से चोरी एक बाइक बरामद की। 

एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को राजन पुत्र भंवरपाल निवासी ग्राम राजा रामपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी को लेकर 02 सितंबर को पुलिस कटैया नहर पुल के पास चैंकिग के दौरान 03 व्यक्ति एक स्पेलेन्डर प्लस मोटर साईकिल से आते हुये दिखायी दिये। इनको रोक कर पूछताछ में अपने नाम बताये। 

आरोपियों के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर एक लूटा गया 01 मोबाइल व 700 रुपये नगद बरामद हुये। इसी तरह दो नावालिगों के पास से 450 रुपये व 300 रुपये नगद बरामद हुये। आरोपी संचित की निशानदेही पर एक अन्य स्थान से चोरी की गयी मोटरसाइकिल ग्राम पिपरोली शिव थाना बेला औरैया में जीशान व सचिन की दुकान से बरामद हुई। 

लुटेरों को गिरफ्तार करने में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष  थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, दरोगा बृजेश यादव, दरोगा सुरेश चन्द, हेड सिपाही उमेश कुमार, सिपाही रीतेश कुमार, दिलीप  कुमार, प्रशान्त कुमार, कन्हैया यादव, दिनेश कुमार,  पवन दीक्षित, सुमित कुमार, मनीष कुमार सामिल रहे।

यह लूटने का तरीका

आरोपियों ने एसपी को बताया कि वह सूनसान जगह पर खड़े हो जाते। नाबालिग को सड़क किनारे खड़ा कर लिफ्ट मांगते। जैसे ही वह बाइक रोकता तो सभी लोग पहुंच कर तमंचा लगा कर उसे लूट लेते। उस की बाइक भी लूट लेते। इस के बाद फरार हो जाते। छीनी हुई मोटरसाइकिल को बेला थाना क्षेत्र में स्थित अपने साथी जिसान व सचिन की दुकान पर मोटरसाइकिल कटवा देते हैं तथा सभी टुकड़ों को अलग अलग ग्राहको को बेच देते है।लूटा हुआ अन्य सामान अलग-अलग जगह कम दाम में बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें- Kannauj: तीन शातिर चोर गिरफ्तार; पुलिस ने आरोपियों से बरामद की चोरी की हुईं इतनी बाइकें

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे