मगरमच्छ के हमले में किशोरी की मौत : लखीमपुर की रहने वाली थी किशोरी

मगरमच्छ के हमले में किशोरी की मौत : लखीमपुर की रहने वाली थी किशोरी

बहराइच, अमृत विचार। लखमीपुर खीरी जिले के एक किशोरी को मगरमच्छ ने हमला कर मार डाला। उसका शव बहराइच के टेढ़ी पुलिया में मिला। मोतीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचासा के मजरा औझनपुरवा गांव निवासी रूबी (12) पुत्री शेखर शनिवार को घर के सामने बह रहे नाले में बाल धुल रही थी। तभी उसे मगरमच्छ खींच ले गया था। काफी तलाश के बाद भी रूबी का कुछ पता नहीं चला।

सोमवार शाम को उसका शव बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के नीचे पानी में बहता मिला। गांव के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : एसआरएन अस्पताल में बेटे को स्ट्रेचर पर लिटाकर डॉक्टरों ने पीटा, मां हुई बेहोश