कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...

कानपुर, अमृत विचार। बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि के खिलाफ किदवईनगर पुलिस की जांच अटकी है।

पुलिस का कहना है कि सीएमओ की रिपोर्ट न मिलने से जांच में देरी हो रही है, जबकि इन सबके बीच ठगी के शिकार लोग थाने के चक्कर लगाकर थक रहे हैं। शनिवार को भी किदवईनगर थाने पहुंचे लोगों को बार-बार पूछने पर संतोषजकर जवाब नहीं मिला और लौट गए। 

स्वरूपनगर प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड संस्था खोलकर लोगों से अनोखे तरीके से ठगी की थी। दो साल पहले बनी इस संस्था में इजरायली मशीन से बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा दिया गया। इसके लिए इजरायल से 25 करोड़ की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन खरीदने की बात लोगों को बताई गई। झांसे में आए लोगों से दंपति ने बरगलाया।

कहा कि 6 महीने की थेरेपी लेने के बाद 64 साल का बुजुर्ग 25 वर्ष का दिखने लगेगा। मशीन दिखाकर दंपति ने लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग की स्कीमें समझाई।

इसके बाद एक-एक करके लोग फंसते चले गए। दंपति ने 500 से ज्यादा लोगों को झांसे में लेकर करीब 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। जब जालसाजी की परतें खुलने लगीं तो दोनों फरार हो गए।

मामले में 20 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद कई पीड़ित लोग सामने आए। मामला करोड़ों रुपये फ्राड से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने एसआईटी बनाकर जल्द चार्जशीट लगाने का भरोसा दिलाया।

अब मामले को तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच अटकी है। किदवईनगर इंस्पेक्टर का कहना है कि मशीन की जांच के लिए सीएमओ की गठित टीम को रिपोर्ट देनी है। रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी के कारण चार्जशीट लटकी है। जल्द ही मामले में चार्जशीट लगाई जाएगी।