यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंदविहार सहित 27 ट्रेनें 9 घंटे तक लेट...कोहरे की वजह से ये ट्रेनें भी प्रभावित

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंदविहार सहित 27 ट्रेनें 9 घंटे तक लेट...कोहरे की वजह से ये ट्रेनें भी प्रभावित

कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली रूट पर शनिवार को सुबह 5 से 8 बजे के बीच गाजियाबाद से जसवंतनगर के बीच कोहरे की वजह से ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। लेटलतीफी के चलते आनंदविहार एक्सप्रेस सहित 27 ट्रेनें 9 घंटे तक लेट रही। लेटलतीफी से परेशान 875 लोगों ने टिकट लौटाए, 102 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में भेजा गया।

लेटलतीफी की शिकार ट्रेनों में 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 7 घंटे, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 9 घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 6 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 5:30 घंटे, 12553 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे, 12225 कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, 12561 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 39 मिनट और 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस आधे घंटे समेत अन्य ट्रेनें लेट रहीं।