गोंडा : 80.64 लाख की ठगी में धरा गया उड़ान पेमेंट सर्विस लिमिटेड का डायरेक्टर

एटीएम मशीन लगाने का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी, गोंडा पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार 

गोंडा : 80.64 लाख की ठगी में धरा गया उड़ान पेमेंट सर्विस लिमिटेड का डायरेक्टर

गोंडा, अमृत विचार : एटीएम मशीन व आधार इनेबल पेमेन्ट सिस्टम (एईपीएस) मशीन लगाने का झांसा देकर 80.64 लाख रुपये की ठगी करने वाले उड़ान पेटेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर शांतनु आनंद को जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के गुड़गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों को एटीएम मशीन लगाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी का रहा था। आरोपी को गोंडा लाकर पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के रहने वाले विशाल मित्तल ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा था कि उड़ान पेमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर शांतनु आनंद ने एटीएम व आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम मशीन दिलाने का भरोसा देकर उनसे 15 लाख रुपये लिए थे लेकिन न तो उसने मशीन दिलायी और न ही रुपये वापस किया। विशाल मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया था।

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता तला कि आरोपी शांतनु आनंद 24 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है ओर उनसे भी 65.64 लाख रुपये की वसूली कर चुका है‌। बड़े पैमाने पर हुए फ्रॉड या खुलासा करने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत व सीओ नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस टीम आरोपी सी तलाोस में जुटी थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। सर्विलांस के जरिए शांतनु की लोकेशन हरियाणा के गुड़गांव में मिली थी।

इस पर कोतवाली नगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रम्हानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हरियाणा भेजी गयी थी। टीम ने मंगलवार को आरोपी शांतनु आनंद को उसके गुड़गांव के सेक्टर 65, FW 09/16B गोल्फ स्टेट्स स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि आरोपी को़े खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : करोड़ों खर्च, दूर नहीं हुई धनाेखर तालाब की बदहाली, डेंगू मच्छरों के लिये बना वरदान

ताजा समाचार

कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना
IND vs AUS : रोहित-कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे ही तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ...संन्यास पर बोले कोच गौतम गंभीर
जम्मू हादसे में बलिदान हुआ कानपुर का लाल: सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे, कल शहर आ सकता पार्थिव शरीर, गांव में शोक की लहर
अहाना एन्क्लेव में 5 से 10 लाख तक बढ़ेंगे फ्लैट के दाम, जल्द लागू होंगी नई दरें 
बहराइच: मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बाइक और ठेलिया समेत अन्य सामान जलकर राख