Gonda News : कम्यूनिकेशन की नई तकनीकों से युवाओं को जोड़ेगा Ham radio
गोंडा, अमृत विचार: नगर के प्रतिष्ठित एलबीएस पीजी कालेज में संचालित रेडियो अवध 90.8 एफएम के सहयोग से शनिवार को हैम रेडियो क्लब(एमेच्योर) का शुभारम्भ किया गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एलबीएस पीजी कालेज रेडियो अवध कार्यालय में पहुंचकर हैम रेडियो क्लब का शुभारम्भ किया।
एसपी ने कहा कि हैम रेडियो देवीपाटन मण्डल में पहला हैम रेडियो है जिसे रेडियो अवध के सहयोग से शुरू किया गया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में हैम रेडियो कम्यूनिकेशन की नई-नई तकनीकों से युवाओं को जोड़ेगा तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहद कारगर साबित होगा।
हैम रेडियो क्लब के अध्यक्ष मो जुबेर खान ने बताया कि हैम रेडियो का मुख्य उद्देश्य सूचना प्रसारण की नई तकनीकों के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा आपदा के समय से सूचना तंत्र काम न कर रहा हो ऐसे समय में सूचना के प्रेषण करना है।
हैम रेडियो क्लब एलबीएस पीजी कालेज में निम्न आवृत्ति एवं उच्च आवृत्ति (फ्रीक्वेन्सी) के सभी उपकरण लगा दिये गये हैं जिससे हाई फ्रीक्वेन्सी से पूरे विश्व में हैम-टू-हैम सीधे जुड़ा जा सकता है। आपदा प्रबंधन अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि हैम रेडियो का उपयोग आपदाओं से बचाव तथाअ आपदाओं के दरम्यान सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। हैम रेडियो के शुभारम्भ के अवसर पर क्लब के संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी कालेज के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र पाण्डेय,सीईओ रेडियो अवध प्रदीप मिश्र, विशेष अतिथि इस्लामिक युनीवर्सिटी ऑफ मदीना सउदी अरब के प्रो डॉ मो हुसैन, समाज सेवी नसीम अहमद, मुश्फीक अहमद, लतीफुर्रहमान खान व अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Mirzapur news : नाबालिग पौत्र ने दादा-दादी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारा चाकू