केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची प्रयागराज: कार्यकर्ताओं ने पहनाया चांदी का मुकुट
जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हुईं शामिल
प्रयागराज, अमृत विचार: सोमवार को अपना दल एस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं। प्रयाग संगीत समिति में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। जहां कार्यकर्ताओ में भारी जोश दिखा।
फूलपुर लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा की सीट पर होने वाले उप- चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम खम लगाए हुए है। वही अनुप्रिया पटेल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। सोमवार प्रयाग संगीत समिति में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद करीब 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान फूलपुर उपचुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा की गयी।
मालूम हो कि फूलपुर सीट
अनुप्रिया पटेल के पिता स्व. सोनेलाल पटेल की कर्मस्थली रही है। वह फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए टिकट की दावेदारी कर सकती हैं। इस उप-चुनाव के संबंध में भी अनुप्रिया पटेल अपने राष्ट्रीय व प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंथन किया।
यह भी पढ़ें- सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने गोली मारकर की युवक की हत्या : रास्ते के विवाद में बरसायी गोलियां, मृतक को लगी तीन गोली