शाहजहांपुर: खफा किसान हुए आक्रोशित, मांगों पर मिला आश्वासन तब खत्म किया धरना...

तिलहर तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसान यूनियन के नेता

शाहजहांपुर: खफा किसान हुए आक्रोशित, मांगों पर मिला आश्वासन तब खत्म किया धरना...

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में बने हनुमान मंदिर पर किसानों ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

किसानों को नारेबाजी करते देख एसडीएम जीत सिंह राय ने किसान नेताओं से कुछ लोगों का समूह बनाकर बात करने के लिए अपने ऑफिस में आने का न्योता भेजा, जिसे किसानों ने नकार दिया। एसडीएम दोपहर लगभग दो बजे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसान नेताओं के बीच बैठकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की और सभी मांगों पर आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। किसानों की मांग पर एसडीएम ने भरोसा दिया कि डभौरा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे दाएं और बाएं दोनों तरफ के रास्ते को साफ करना कल से ही शुरू कर दिया जाएगा और मजबूत पटरी बनाई जाएगी, जिससे कि निकासी में दिक्कत ना हो। गांव रुजुआरी में खस्ता हालत में गांव की सड़क को सही कराने, आवारा गौवंश, बाढ़ पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाए जाने, कुछ गांव जैसे जिक्रीपुर, चितिभोजी आदि का पुनः सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी शामिल थी। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जीत सिंह राय के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष गेदन लाल वर्मा, दिनेश चंद्र सक्सेना, राजपाल यादव, रमेश चंद शर्मा, ओमप्रकाश राजपूत, श्रीनिवास प्रजापति, ओमवीर वर्मा, फिरोज खां, चरन लाल, बुधपाल आदि मौजूद रहे।