बाराबंकी : मानक विहिन भवन में चल रहा था मान्यता प्राप्त स्कूल, सीज

तीन स्कूलों के प्रबंधकों को भी कारण बताओ नोटिस, मचा हड़कंप

बाराबंकी : मानक विहिन भवन में चल रहा था मान्यता प्राप्त स्कूल, सीज

हैदरगढ़, बाराबंकी: अमृत विचार। अवैध व मानक विहीन स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए गठित टीम द्वारा चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत  हैदरगढ़ शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मानक विहीन भवन में संचालित किए जा रहे एक  स्कूल को  जहां सील कर दिया गया। वही मान्यता के विपरीत चल रहे  तीन स्कूलों के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि टीम द्वारा सर्वप्रथम कस्बा सुबेहा में खुले एकता पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के  दौरान  पाया गया कि विद्यालय द्वारा कक्षा 8 तक की मान्यता के विपरीत इंटर तक कक्षाएं संचालित की जा रही थी। यहीं नहीं एक अलग भवन बनाकर इंटर का बोर्ड लगाकर विद्यालय संचालित किया जा रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए मान्यता के विपरीत हाईस्कूल व इंटर के बच्चों का मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकित करवाकर दो दिन के अंदर सूची उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके बाद न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल पलिया का निरीक्षण किया गया। विद्यालय की कक्षा 5 तक मान्यता है। लेकिन मानक विहीन भवन में संचालित होता पाया गया।  तीन कमरे में टीन शेड रखकर संचालित किया जा रहा था। चहारदीवारी, पंखे ,बिजली कनेक्शन सहित अन्य अनियमितता पाए जाने पर टीम द्वारा विद्यालय को सील करने की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में टीम द्वारा रामजानकी पब्लिक स्कूल सराय वन पुकार का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर कक्षा 5 तक मान्यता के विपरीत कक्षा 6 व 7 की कक्षाएं भी संचालित की जा रही थी।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सालपुर कक्षा 8 तक की मान्यता है लेकिन हाईस्कूल इंटर  तक कक्षाएं संचालित की जा रही थी। बद्री प्रसाद शर्मा बम्हरौली कक्षा 5 तक मान्यता है लेकिन आठवी तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी श्री गौड़ ने बताया की मान्यता के विपरीत कक्षाएं संचालित कर रहे प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर मान्यता प्राप्त विद्यालय में छात्र छात्राओं का नामांकन करवाकर दो दिन के अंदर सूची उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

दोबारा मान्यता के विपरीत कक्षाएं संचालित पाए जाने पर उनके खिलाफ एफ आई आर करा दी जाएगी।  निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सीमा भारती, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ , राजस्व निरीक्षक उमेश शाहू, जी जी आई सी इंटर कालेज प्रधानाचार्य पूनम कनौजिया के अलावा शांति व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेुं- अदालत का फैसला : पूर्व मंत्री ओपी सिंह समेत 10 लोग साक्ष्य के अभाव में बरी