Ganesh Chaturthi 2024: गणेश भगवान के इन 12 नामों से मिलेगी सफलता, दूर होगी तंगी! इस दिन करें नामों का उच्चारण

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश भगवान के इन 12 नामों से मिलेगी सफलता, दूर होगी तंगी! इस दिन करें नामों का उच्चारण

लखनऊ, अमृत विचारः धार्मिक आस्थाओं से युक्त भारत में हर एक मौके और खास तिथि पर अलग-अलग तरीके से पूजा-पाठ किया जाता है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल चतुर्थी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 12:09 pm से शुरू हो जाएगी और 7 सितंबर की दोपहर 02:06 तक रहेगी और गणेश चतुर्थी 7 सितंबर मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं और कथाओं के अनुसार इसी तिथि में भगवान गणेश का जन्म हुआ था। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि में भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण किया जाता है। यह घर के देवालय या सिद्ध पीठ स्थल पर जाकर करने से चमत्कारी लाभ मिलते हैं।

गणेश भगवान के 12 नामों का उच्चारण
ज्योतिषाचार्य के अनुसान शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का विधी विधान से पूजा-पाठ, उनके मंत्रो का जाप और उनके 12 नामों का उच्चारण करने का विशेष लाभ होता है। सावन के महीने में भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण करने मात्र से ही जीवन में आई सभी परेशानियां और दुख दूर हो जाते हैं।

हर काम में मिलेगी सफलता
भगवान गणेश के इन 12 नामों सुमुख, एकदंत, कपिल, विनायक, धूम्रकेतु, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन का उच्चारण गणेश चतुर्थी के दिन करने मात्र से धन, विद्या, बल की प्राप्ती होती है साथ ही व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता भी मिलेती है। 

भगवान गणेश के 12 नाम
ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।

यह भी पढ़ेः कोर्ट के आदेश का पालन किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा केशव प्रसाद मौर्य का आवास

ताजा समाचार