New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी

New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी

लखनऊ, अमृत विचार: आगामी नये वर्ष 2025 से वाहनों की प्रदूषण जांच महंगी हो जाएंगी। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच के शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है। नई दरों का आदेश अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी की ओर से जारी कर दिया गया है। यह आदेश एक जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा।

आदेश के मुताबिक पेट्रोल चालित दो पहिया वाहन के लिए 65 रुपये, तिपहिया वाहन (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए 85 रुपये और चौपहिया वाहनों (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए भी 85 रुपये प्रदूषण जांच के लिए देने होंगे। डीजल से चलने वाले तिपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए 115 रुपये देने होंगे। इस संबंध में परिवहन आयुक्त की तरफ से सभी आरटीओ व एआरटीओ को आदेश भेज दिया गया है। वाहनों की प्रदूषण की जांच न होने पर 10 हजार रुपये का चालान हो सकता है। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से चलने वाले वाहनों को हर छह महीने में प्रदूषण की जांच कराना अनिवार्य होता है। लखनऊ में प्रदूषण की जांच के लिए 210 से अधिक केंद्र हैं। अभी तक पेट्रोल वाले दो पहिया वाहनों के लिए 60 रुपये, डीजल वाहनों के लिए 110 रुपये और पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये देने पड़ते थे।

यह भी पढ़ेः Christmas 2024: क्रिसमस पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का रहेगी नजर, सुरक्षा खाका तैयार, CCTV से होगी निगरानी

ताजा समाचार

IPL 2025: इस आईपीएल खत्म की कगार पर CSK का सफर, बोले कोच- जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो....
Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर
मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !
बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी
नहीं रहे ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में निधन
BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने जारी की केंद्रीय अनुबंध की सूची, श्रेयस और किशन की हुई वापसी, कई चौंकान वाले नाम भी शामिल