Bareilly: गोशाला में मौत का मंजर! ठिठुरकर मर गए सात गोवंशीय पशु, आधी रात तक हंगामा

Bareilly: गोशाला में मौत का मंजर! ठिठुरकर मर गए सात गोवंशीय पशु, आधी रात तक हंगामा

राजपुरकलां/अलीगंज, अमृत विचार: अलीगंज के मजरा अंतपुर की गोशाला में ठंड से ठिठुरकर सात गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। उनके शव भी जहां के तहां पड़े रहे। पशुओं की मौत की खबर फैली तो मंगलवार देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने गोशाला पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

दोनों संगठनों के कार्यकर्ता स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से गोवंशीय पशुओं की मौत होने का आरोप लगाते हुए डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हंगामा होने की सूचना पर बीडीओ मझगवां अनुज कुमार, नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष अलीगंज रामरतन सिंह पहुंच गए। काफी देर तक समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने। एसडीएम एन राम पहुंच गए। फिर भी रात एक बजे तक हंगामा जारी रहा।

पशुधन मंत्री का इलाका होने के बावजूद गोशालाओं का हाल खराब
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से गोशालाओं में पशुओं की दुर्दशा हो रही है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ पशुओं की सोमवार और कुछ की मंगलवार को मौत हुई है। जब तक डीएम आकर गोशाला का हाल नहीं देखेंगे और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे लोग गोशाला से नहीं हटेंगे। पदाधिकारियों में नितिन महाजन, विकास शर्मा, आशीष हिंदू, शिवांश, नवीन शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर गरजा बुलडोजर! BDA ने अब 7 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त