रामपुर: कक्षा 11 के छात्र का खेत में मिला कंकाल, 10 दिन से था लापता
मिलक, अमृत विचार: 10 दिन से लापता कक्षा 11 के छात्र का कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां बेटे के शव की शिनाख्त कपड़ों से की। उसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के पीपलसाना गांव की है। गांव निवासी कीर्ति शरन सैनी का 16 वर्षीय पुत्र राहुल रठौंडा स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को वह घर से निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। बाद में परिजनों ने खोजबीन की थी लेकिन, छात्र का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद कोतवाली में 28 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।
शांति स्वरूप के गन्ने के खेत में एक कंकाल पड़ा मिला। कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े और अन्य सामान भी पड़ा मिला। जिसके बाद कंकाल मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण कीर्ति शरन सैनी ने कपड़ों से अपने 16 वर्षीय पुत्र राहुल की पहचान कर ली। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाल धनंजय कुमार सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे।
घटना की सूचना पाकर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल लिए। मिलक कोतवाल ने बताया कि खेत में कंकाल के रूप में मानव शरीर के अवशेष मिले हैं। मौके पर फारेंसिक टीम और कोतवाल ने बताया कि खेत में कंकाल के रूप में मानव शरीर के अवशेष मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।
छात्र दो भाईयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था राहुल
मृतक राहुल के पिता कीर्ति शरन सैनी ने बताया की उसका बेटा राहुल तीन पुत्र और तीन पुत्रियां में सबसे छोटा था। उसको लगातार तलाश किया जा रहा था उम्मीद थी कि जल्द ही मिल जाएगा,लेकिन उसका कंकाल मिला। हमारी तो किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गन्ने काटते समय लोग कंकाल देख भाग खड़े हुए
लोगों ने बताया कि खेत में गन्ने को काटा जा रहा था कि इस दौरान कुछ लोग एक कंकाल को देखकर भाग खड़े हुए थे। उसके बाद गांव के लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गए थे। काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ रही थी, लेकिन कंकाल को देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्र को मारा कहीं ओर गया है उसके शव को गन्ने के खेत में डाल दिया गया। ताकि कोई जल्दी वहां तक नहीं पहुंच सके।
यह भी पढ़ें- रामपुर : फरार चल रहा बलरामपुर का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती