फाइलेरिया के सर्वाधिक मरीज गोसाईंगंज में, हॉट स्पॉट चिन्हित

नाइट ब्लड सर्वे की आई रिपोर्ट में गोसाईंगंज में 4 मरीज मिले

फाइलेरिया के सर्वाधिक मरीज गोसाईंगंज में, हॉट स्पॉट चिन्हित

लखनऊ, अमृत विचार: फाइलेरिया से बचाव के लिए हुए नाइट ब्लड सर्वे में गोसाईंगंज हॉट स्पॉट चिन्हित किया गया है। सर्वे में सबसे अधिक मरीज गोसाईंगंज में मिले हैं। अब गोसाईंगंज में एमडीए राउंड फरवरी में शुरू होगा। सर्वे में मिले मरीजों का इलाज चल रहा है।

सीएमओ और मलेरिया विभाग की ओर से नवंबर में नाइट ब्लड सर्वे कराया गया था। रात में 8 से 11 बजे तक नमूने लेकर उनकी जांच कराई गई। करीब 13000 लोगों के नमूने लिए गए थे। हर सीएचसी से 600 लोगों के नमूने स्वास्थ्य कर्मचारियों, मलेरिया इंस्पेक्टरों आदि टीम की ओर से लिए गए थे। नमूनों की रिपोर्ट आने पर गोसाईंगंज में 4, माल और टूड़ियागंज इलाके में एक-एक मरीज फाइलेरिया का मिला था। गोसाईंगंज में अधिक मरीज मिलने से उस क्षेत्र को हॉट स्पॉट चिन्हित कर दिया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे में गोसाईंगंज, माल और टूड़ियागंज में फाइलेरिया के मरीज मिले थे। उन मरीजों का इलाज चल रहा है। अब 10 फरवरी से 15 दिन तक एमडीए राउंड चलेगा। लोगों की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ेः आयुर्वेद ने जीता लोगों का विश्वास, एक साल में 1 लाख से अधिक मरीजों को मिला सफल इलाज