लखनऊः सड़क पर उतरे मंडलायुक्त और डीएम, खुली मातहतों की पोल, फुटपाथ पर सोते मिले लोग
लखनऊ, अमृत विचार: प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे कि खुले आसमान या फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए। मगर मातहतों ने आलाधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। मंगलवार देर रात जब मंडलायुक्त और जिलाधिकारी निरीक्षण करने निकले तो लोग खुले आसमान व फुटपाथ पर सोते मिले। इन सभी लोगों को रैन बसेरों में भेजने के साथ ही कंबल भी दिए गए।
पिछले सप्ताह प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त ने निर्देश दिए थे कि कोई भी शख्स खुले आसमान या फुटपाथ पर न सोए। साथ ही अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और ऐसे लोगो को रैन बसेरे में पहुंचाएं। यही निर्देश मंडलायुक्त और जिलाधिकारी भी दे चुके हैं। इसके बाद भी मातहतों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लालबाग, कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद, चारबाग समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण देर रात किया।
दोनों ही अधिकारियों को बापू भवन सचिवालय के सामने फुटपाथ पर सोते मिले। अफसरों ने उन्हें कंबल देने के साथ ही रैन बसेरे/शैल्टर होम भेजने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। इसके अलावा भी दोनों ही अधिकारियों ने देर रात कई अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया।
यह भी पढ़ेः HMP वायरस से डरने की जरूरत नहीं, फॉलो करें एक्सपर्ट्स की सलाह