Bahraich News: देवीपाटन मंडल में बहराइच ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, श्रावस्ती सबसे नीचे
बहराइच, अमृत विचार। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से ओटीएस योजना के तहत वाहन स्वामियों से बकाया के लिए वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे मंडल में बहराइच को पहला स्थान मिला है। श्रावस्ती मंडल में सबसे नीचे है। प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों का बकाया जमा करने के लिए ओटीएस योजना लागू की गई है।
इस योजना के तहत वाहन स्वामियों को पंजीकरण कराने के बाद बिना ब्याज के शत प्रतिशत का लाभ मिलना है। इसके तहत दो सप्ताह में जिले के 186 वाहन स्वामियों ने सहायक संभागीय परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया। इसके बाद सभी ने बकाया वाहनों की राशि जमा की।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि 186 वाहन स्वामियों की ओर से कुल 48 लाख एक हजार रूपये जमा किया गया है। वही गोंडा में 153 वाहन स्वामियों का 41 लाख 93 000, श्रावस्ती में 30 वाहन स्वामियों ने 12.73 लाख और बलरामपुर में 165 वाहन स्वामियों ने 33.72 हजार रुपए जमा किया है।
एआरटीओ ने बताया कि पूरे मंडल में बहराइच वसूली में अभी तक प्रथम आया है। उन्होंने बताया कि अभी भी योजना चल रही है। लोग बकाया जमा करने के लिए वाहनों का पंजीकरण करवा रहे हैं।
मंडल में हुए पंजीयन एक नजर में
श्रावस्ती 32
गोंडा 155
बलरामपुर 173
बहराइच 186
यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ