Lucknow University में 12 विषयों पर पार्ट टाइम होगी PHD, जानिए कब से शुरू होगें Interviews

1 सेमेस्टर में अधिकतम 10 दिन आना होगा

Lucknow University में 12 विषयों पर पार्ट टाइम होगी PHD, जानिए कब से शुरू होगें Interviews

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय 12 विषयों पर पार्टटाइम पीएचडी कराएगा। सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया की समय सारणी घोषित कर दी गई है। सूची में संबंधित विषय के लिए निर्देशित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी अपने शोध राइटअप प्लान के साथ साक्षात्कार के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय में उपस्थित होंगे।

विषयवार अलग-अलग तिथियों में साक्षात्कार लिए जाएंगे। भौतिकी के शोधार्थी 8 जनवरी, वनस्पति विज्ञान के 9, पुस्तकालय और सूचना और दर्शन शास्त्र के 11 को, भूविज्ञान 13 को, सांख्यिकी के 14, समाज कार्य के 15, अरब संस्कृति और अरबी के छात्र 16 को, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी के 17 को व प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व के छात्र 25 जनवरी को साक्षात्कार में शामिल होंगे। साक्षात्कार सुबह 10 बजे से संबंधित विभागों में होगा। पीएचडी करने के इच्छुक उन लोगों को पार्ट टाइम पीएचडी से आसानी हो जाएगी जो सरकारी सेवा में हैं और नियमित पीएचडी नहीं कर पा रहे हैं। आरंभ में छह माह नियमित पाठ्यक्रम पूरा करना होगा जिसके लिए यदि वे सेवारत हैं तो अपने महकमे से अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा। छह माह बाद उनको पूरे पाठ्यक्रम के दौरान एक सेमेस्टर में अधिकतम 10 दिन ही आना होगा।

यह भी पढ़ेः जनाधार वाले नेता बनेंगे कांग्रेस में पदाधिकारी, जमीनी कार्यकर्ताओं से वार्ता कर तैयार होगा सशक्त संगठन