आयुर्वेद ने जीता लोगों का विश्वास, एक साल में 1 लाख से अधिक मरीजों को मिला सफल इलाज

आयुर्वेद ने जीता लोगों का विश्वास, एक साल में 1 लाख से अधिक मरीजों को मिला सफल इलाज

लखनऊ, अमृत विचार: आयुर्वेदिक इलाज के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुर्वेद असाध्य बीमारियों से निजात दिलाने में भी कारगर है। पांच साल में इलाज कराने वाले दोगुने से अधिक हो गए हैं। आयुर्वेदिक अस्पतालों में मरीजों को बेहतर दवाएं मिल रही हैं। जांच की सुविधाएं भी बढ़ गई हैं। यह जानकारी टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. माखनलाल ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु के प्रयास से अस्पताल में मरीजों के लिए लगातार इलाज की सुविधाएं बढ़ रही हैं। अस्पताल की ओपीडी रोजाना 500 से 600 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बवासीर, भगंदर समेत दूसरे ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की भर्ती के लिए 150 बेड हैं। बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. महेश नारायण गुप्ता के निर्देशन में हर माह स्वर्णप्राशन का विशेष शिविर लगाया जाता है। स्वर्णप्राशन से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पाइल्स और गठिया के इलाज के लिए भी विशेष शिविर लगाए जाते हैं।

यह विभाग हो रहे संचालित

डॉ. माखनलाल ने बताया कि अस्पताल में काय चिकित्सा (मेडिसिन), शल्यतंत्र (सर्जरी), शालाक्य (ईएनटी व नेत्र रोग), पंचकर्म, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, स्वस्थकृत एवं योग, अंगरतंत्र एवं व्यवहार आयुर्वेद, प्रकृति परीक्षण विभाग संचालित हो रहे हैं।

थायराइड आदि जांचें

डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में थायराइड, शुगर, सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, सीरम यूरिक एसिड, आरए फैक्टर आदि जांचें की जा रही हैं। एक्सरे की भी सुविधा है।

वर्ष       मरीज की संख्या
2020   45761
2021 65076
2022 106118
2023   119242
2024 123517

यह भी पढ़ेः HMP वायरस से डरने की जरूरत नहीं, फॉलो करें एक्सपर्ट्स की सलाह