BGMI: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Spectral Admiral Set इवेंट में मिलेगा धांसू कॉस्ट्यूम

BGMI: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Spectral Admiral Set इवेंट में मिलेगा धांसू कॉस्ट्यूम

लखनऊ, अमृत विचारः भारत में ऑनलाइन गेमिंग जगत में सबसे लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI अपने गेमर्स के लिए हर बार कुछ नया लेकर आता रहता है। इस गेम को खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है, जो एक बार इसे खेल लेता है वो बार-बार इसे खेलने का आदि हो जाता है। BGMI को क्राफ्टन नाम की एक गेम-डेवलपिंग कंपनी ने बनाया है। कंपनी गेमिंग में धांसू लुक के लिए रॉयल लुक वाला कॉस्ट्यूम लेकर आ रही है। 

PUBG को बैन होने के बाद क्राफ्टन कंपनी ने PUBG के इंडियन वर्जन यानी की बीजीएमआई को खासतौर से भारत गेमर्स के लिए ही तैयार किया था।

https://www.instagram.com/reel/C_KP099sa4r/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

BGMI में आया नया आउटफिट
क्राफ्टन ने अपने गेमर्स के अच्छे एक्सपीरिएंस के लिए नए-नए गेमिंग आइटम्स शामिल करता रहा है, जिसे पाकर गेमर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस में चार चांद लग जाते हैं। कंपनी ने इस बार भी कुछ ऐसे ही एक गेमिंग आइटम्स अपने इस गेम में शामिल किया है, जिसका नाम Spectral Admiral Set है, जो की एक नया आटउफिट सेट है। 

इस आटउफिट सेट को बीजीएमआई गेमर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कैरेक्टर्स के लिए बनाया गया है। इसमें गेमर को पूरा एक कॉस्ट्यूम सेट मिलता है। इस कॉस्ट्यूम सेट का नाम Spectral Admiral Set है। इसमें एक वेपन स्किन, हेडगियर और कई एडिशनल आइटम्स भी शामिल होंगे। इसे पाने के लिए गेमर्स को कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा। इस कॉस्ट्यूम को गेम में एक इवेंट के जरिए लाया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है यह इवेंट।

कैसे लें भाग?
-इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को अपने डिवाइस से BGMI खोलना होगा
-इसके बाद उनके सामने स्क्रीन की दाई ओर रॉयल पास सेक्शन के ठीक नीचे 'इवेंट' नाम का एक सेक्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। 
-Spectral Admiral Set इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। 
-इसके बाद स्क्रीन पर एक स्पिनिंग व्हील दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना होगा और उसके लिए यूसी (बीजीएमआई की इन-गेम करंसी) भी खर्च करनी होगी।
-अगर गेमिंग अकाउंट में पहले से पर्याप्त यूसी नहीं होंगी, तो पैसे खर्च करके आपको यूसी खरीदना होगा।
उसके बाद ही आप स्पिन कर पाएंगे। पहले स्पिन करने पर आपको डिस्काउंट मिलेगा और इसके बाद जैसे-जैसे आप स्पिन करते जाएंगे, वैसे-वैसे ही इस कॉस्ट्यूम सेट के आउटफिट्स आपको मिलते जाएंगे।

यह भी पढ़ेः UP T-20 League: जीशान, यश ने दिलाई मेरठ मावरिक्स को बड़ी जीत

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल