फतेहपुर में फरार चल रहे अपराधी की पुलिस से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, साथी चकमा देकर हो गया फरार

फतेहपुर में फरार चल रहे अपराधी की पुलिस से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, साथी चकमा देकर हो गया फरार

फतेहपुर, अमृत विचार। जहानाबाद पुलिस व इंटेलिजेंट विंग की टीम की देर रात फरार चल रहे अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। जबकि उसके साथ मौजूद एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

देर रात जहानाबाद पुलिस व इंटेलिजेंट विंग टीम की फरार चल रहे बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल निवासी कंचनपुर मजरे शिलावन थाना बिंदकी के आने की सूचना मुखबिर के जरिए लगी थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस व इंटेलिजेंट विंग की टीम जहानाबाद सीएससी मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। 

इस दौरान पुलिस को एक पल्सर बाइक से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध समझते हुए बाइक रोकने को कहा। इस दौरान बाइक सवार बाइक मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। बाइक सवारों को भागता देख पुलिस ने पीछा किया। मिर्जापुर अयोध्या मार्ग की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग में कुछ दूर आगे जाकर बाइक सवार फिसल कर गिर गए। 

फतेहपुर समाचार 1

बाइक से गिरने के बाद बाइक सवार लोगों ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस में जवाब में फायरिंग की। जिसमें बबलू उर्फ राजा के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी बुरी तरीके से जख्मी हो गया। 

जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए सीएससी जहानाबाद में भर्ती कराया। जबकि साथ में मौजूद एक साथी अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस, कुछ सफेद धातु के जेवरात पेचकस, प्लास, हथोड़ा बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ इससे पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2025: नाच-गाना और मस्ती...आतिशबाजी से आसमान रंगीन, क्लबों-होटलों में भारी भीड़, जश्न में डूबा Kanpur, देखें- खूबसूरत तस्वीरें...