फर्रुखाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- पिछड़ों के लिए बने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय, देश में हो जाति जनगणना
देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था मंडल कमीशन का विरोध- अनुप्रिया पटेल
कायमगंज, फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शनिवार को नगर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अपना दल (स) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा पिछड़े व वंचित वर्ग के हक की बात करती है। हम लगातार सरकार से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग कर रहे हैं।
पहले नीट की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण नहीं था। मोदी सरकार ने नीट की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया। जिस तरह अल्पसंख्यक समाज के लिए अल्पसंख्यक बोर्ड है। आदिवासी समाज के लिए जनजाति कल्याण बोर्ड है। उसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड भी बनाया जाए।
इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव आम्बेडकर व डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस देश में जब मंडल कमीशन लागू हुआ तब 90 का दशक था। आज हम 2024 में खड़े हैं। उस वक्त पिछड़ा वर्ग की आबादी मात्र 52 प्रतिशत थी।
आज देश की आबादी 140 करोड़ है और अगले 23 सालों में जब देश आजादी का 100 वर्ष पूरे करेगा। तब अनुमान लगाया जा रहा कि आबादी 167 करोड़ हो जाएगी। स्वाभाविक बात है कि पिछडा वर्ग की आबादी भी बढ़ेगी। क्या हमें पिछड़ा वर्ग की संख्या के बारे में पता नहीं लगना चाहिए। इसके प्रमाणिक आंकड़े होने चाहिए। देश के अन्दर जाति जनगणना होनी चाहिए।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में मंडल कमीशन लागू हुआ था, उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मंडल कमीशन लागू होने का विरोध किया था। आज कांग्रेस पार्टी को पूर्व में की गई गलतियों का अहसास हो चुका है, इसीलिए कांग्रेस आज देश में जातिगत जनगणना की बात कर रही है। विधायक डॉ. सुरभी ने कहा कि अपना दल (स) किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है। यह पार्टी सब वर्गों की है।
राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सुरजीत कटियार, प्रदेश मीडिया सचिव विशन प्रकाश चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष रवेन्द्र कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार, जिला पंचायत संदस्य जितेन्द्र सिंह, जला माहसिचव योगश सिंह, जिला उपाध्यक्ष संदीप, संदीप कुर्मी, अंकित गंगवार, मधु गंगवार, देव गंगवार, अजीत पटेल, सौरभ गंगवार, डॉ अजीत गंगवार, वतन गंगवार, अनिल पाल, डॉ. अतुल गंगवार, मतान सिंह, हिकमत उल्ला खान आदि ने केन्द्रीय राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान अनिल गंगवार, सचिन गंगावर, मंगल गंगवार, मोहित गंगवार, नन्नू गंगवार, भूरे यादव, जमसाद प्रधान, ललित, नितिन, अजीत पटेल, सुबोध गंगवार आदि मौजूद रहे।
रिवाल्वर लगाकर मंच के पास पहुंचा युवक
केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जब मंच पर संबोधित कर रही थीं। तभी एक युवक मंच के पास रिवाल्वर लगाए आ गया। सुरक्षाकर्मियों की नजर जब उस युवक पर पड़ी तो तत्काल पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इसी बीच कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया।